सहारनपुर, मई 31 -- जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक कारी इस्हाक गोरा ने मौजूदा दौर में मुस्लिम युवाओं में कृत्रिम बालों (हेयर विग) के बढ़ते प्रचलन पर शरीयत का नजरिया पेश करते हुए कहा कि इससे वुजू और गुस्ल पर असर पड़ता है। उन्होंने दारुल उलूम द्वारा पूर्व में दिए फतवे के हवाले से कहा कि नकली बालों से अदा की गई नमाज अधूरी मानी जाएगी। शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि आजकल समाज में विग पहनने का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। कहा कि दीन और शरीयत से जुड़े पहलुओं को कम जानकारी होने के चलते आम लोगों में असमंजस का माहौल है। उन्होंने दारुल उलूम के फतवा विभाग द्वारा पूर्व में दिए फतवे का हवाला देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति विग या नकली दाढ़ी लगाकर नमाज अदा करता है तो ऐसी नमाज अधूरी मानी जाएगी। क्योंकि इसके पहने से वुजू...