नई दिल्ली, मई 31 -- बालों के झड़ने की समस्या ज्यादातर लोगों की रहती है। लड़के हो या लड़कियां, तेजी से गिरते बाल हर किसी को टेंशन दे देते हैं। लेकिन टेंशन लेने और केमिकल वाले प्रोडक्ट को बालों पर लगाने की बजाय सही घरेलू नुस्खे को आजमाकर कई बार हेयर फॉल को रोका जा सकता है। बालों के गिरने से परेशान है तो इस हेयर सीरम को बनाकर फ्रिज में स्टोर कर लें और रोजाना लगाएं। ये बालों को मजबूत बनाने और पोषण देने में मदद करेंगे। जानें कैसे बनाएं एंटी हेयर फॉल सीरम।एंटी हेयर फॉल सीरम बनाने का तरीका घर में एंटी हेयर फॉल सीरम बनाने के लिए बस तीन चीजों की जरूरत होगी। मेथी दाना प्याज पानी दो चम्मच मेथी दाने को एक लीटर पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह इस पानी को मेथी सहित उबलने के लिए रख दें। जब ये पानी पककर आधा रह जाए तो गैस की फ्लेम बंद कर दें। अ...