नई दिल्ली, मई 14 -- यूपी के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से एक और इंजीनियर की मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले पनकी बिजली घर में तैनात इंजीनियर की हेयर ट्रांसप्लांट से मौत को लेकर परिजनों ने महिला डॉक्टर के खिलाफ तीन दिन पहले ही एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों इंजीनियरों की थेरेपी एक ही महिला डॉक्टर ने की थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी महिला डॉक्टर की तलाश पुलिस नहीं कर सकी है। नया मामला फर्रुखाबाद के इंजीनियर का है। हालांकि इस इंजीनियर की मौत पनकी वाले इंजीनियर से पहले नवंबर में हो गई थी। पनकी का मामला सामने आने के बाद इस इंजीनियर के परिजन भी सामने आए और महिला डॉक्टर की करतूतों से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया है। फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर की मां प्रमोदनी कटियार के अनुसार बेटा मयंक कटियार (32) कानपुर के प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक...