नई दिल्ली, मई 5 -- स्मूद-शाइनी बाल सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं। हालांकि, इस तरह के बाल पाने के लिए हेयर केयर बहुत जरूरी है। उससे भी ज्यादा जरूरी इस बात को ध्यान रखना है कि हेयर केयर मौसम के मुताबिक हो। गर्मी के दिनों में पसीना, धूप, धूल और मिट्टी जैसी चीजों से बचने के लिए लोग हेयर के रूटीन को तो फॉलो करते हैं लेकिन कुछ आदतों की वजह से बालों का टूटना-झड़ना बढ़ जाता है। ऐसे में यहां जानिए गर्मी के दिनों में हेयर केयर की किन आदतों से बचना चाहिए।1) बालों को ज्यादा न धोएं अपने बालों को ज्यादा धोने से बचें क्योंकि बार-बार धोने पर प्राकृतिक तेल निकल जाता है। जिसकी वजह से बाल रूखे और टूटने लगते हैं। बालों को हफ्ते में 2 या 3 बार धो सकत हैं। इसी के साथ हेयर वॉश के लिए सल्फेट, पैराबेन और सिलिकॉन-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें।2) कंडीशनर का इस्तेम...