पीलीभीत, अगस्त 18 -- पूरनपुर। बाल कटिंग की दुकान में दूसरे समुदाय के युवक के साथ बंद होने की सूचना पर हिंदू संगठन के लोगों ने पहुंच कर हंगामा किया। बाहर आने पर पुलिस ने युवती से जानकारी ली। युवती की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर पर पुलिस ने हेयर कटिंग दुकान पर मौजूद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी फरार है। शहर से लगी एक कॉलोनी में हेयर कटिंग की दुकान पर शटर बंद करने के बाद एक युवती के दूसरे समुदाय के युवक के साथ मौजूद रहने की जानकारी अचानक जोर पकड़ गई। सूचना पर भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। दुकान का शटर बंद था पर अंदर कुछ आहट मालूम हुई। दुकान के अंदर से एक युवती बाहर आई तो पूछताछ करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा गया कि वह अपने बाल कटवाने के लिए मोहल्ले के ही एक दुकान पर गई थी। वहां पर...