मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- गायघाट, एक संवाददाता। मैठी स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने हेयर ऑयल लदे ट्रक से 171 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस के आने की भनक लगते ही चालक और तस्कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक के साथ एक बोलेरो भी जब्त की है। गायघाट थानेदार सरुण कुमार मंडल ने बताया कि सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक से विदेशी शराब की खेप उतारी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर तस्कर और दोनों चालक भाग गए। थानेदार ने बताया कि ट्रक पर लोड हेयर ऑयल की पेटी की आड़ में विदेशी शराब की खेप मंगाई गई थी। उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक व अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...