अररिया, मई 26 -- राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित पलासी, (ए.सं.) प्रखंड क्षेत्र के भीखा पंचायत अंतर्गत मोहनियां मदरसा चौक पर रविवार को राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजद के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मौजूद अमित पूर्वे व सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष यादव की देखरेख में संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. शत्रुघ्न मंडल, इंजीनियर अभिषेक आनंद, राकेश कुमार विश्वास, मुखिया आदिल रजा, अंजर आलम आदि मौजूद थे। इसमें प्रखंड अध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से निर्विरोध हेमनारायण यादव दोबारा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने। इस क्रम में उन्हें प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्र...