मथुरा, अप्रैल 25 -- मथुरा। व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग को अपनी हत्या का अंदेशा था। उन्होंने एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया था लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और नतीजा हेमेंद्र गर्ग की हत्या कर दी गई। 21 जनवरी को व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और एसएसपी को पत्र भेजा था। जिसमें कहा था कि उनका 2012 से मथुरा-वृन्दावन रोड स्थित गोकर्ण नाथ महादेव मार्ग पर एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 35 लाख रुपये में सौदा एक नोटरी एग्रीमेंट उनकी मां तेलीपाड़ा, हालनगंज निवासी व्यक्ति के नाम से हुआ था। इसी बीच एक व्यक्ति जिसका इस प्रॉपर्टी से कोई लेना देना नहीं था वह आया और उनसे झगड़ा करने लगा। इसी मौके का फायदा एक अन्य व्यक्ति ने उठाकर उक्त प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री अपने परिवार के नाम से...