मथुरा, मई 10 -- पिछले दिनों हुई व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या के बाद जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई हाईपावर कमेटी की कार्यप्रणाली पर व्यापारी नेताओं ने सवाल उठाए हैं। हत्या को हुए 15 दिन बीतने के बाद भी हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट सामने ना आने पर व्यापारी नेता शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला। इसके बाद व्यापारियों ने एडीएम वित्त से मिले और ज्ञापन सोंपा है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और विगत दिनों व्यापारी नेता हेमेन्द्र गर्ग की हत्या में लापरवाही बरतने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी की। वहीं व्यापारियों ने हत्याकाण्ड की वजह बनी विवादित भूमि की जांच को एडीएम वित्त की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी कि जांच को सार्वजनिक करने, पीड...