लखनऊ, जनवरी 8 -- अमर शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस 21 जनवरी को अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा। चौराहे के सुंदरीकरण कार्य पर 20 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। शहीदी दिवस और उद‌्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार हेमू कालाणी चौराहे पर बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम कर्मचारियों के साथ सुंदरीकरण कार्य की समीक्षा बैठक में सिंधी पंचायतों के मुखी और चेट्टी चंद मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की अपील की। मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी ने बताया कि चौराहे के सुंदरीकरण के लिए क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता ने करीब 20 लाख रूपये अपनी निधि से दिए हैं। बीते चार माह से यह कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चांदवानी, स...