नई दिल्ली, अगस्त 28 -- शोले की बसंती का नाम लेते ही लोगों के दिमाग में हेमा मालिनी की बकबक आ जाती है। हेमा के इस कैरेक्टर को दर्शकों का खूब प्यार मिला जबकि असल जिंदगी में वह इसकी अपोजिट हैं। हेमा ने खुद माना कि उनके चुपचाप रहने पर उनके एक्टर तक उन्हें खड़ूस समझ लेते थे। हालांकि उन्हें लगता है कि बेमतलब बोलने से बेहतर है चुप रहना।पहले बहुत शांत रहती थी हेमा मालिनी ईटाइम्स से बात कर रही थीं। बसंती के बातूनी होने पर बोलीं, मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा में उससे ज्यादा बोलने वाला कैरेक्टर अब तक लिखा ही नहीं गया। कितना बोलती है। जब उनसे पूछा गया कि वह बसंती की पर्सनैलिटी से एकदम उलट हैं तो बोलीं, हां असल में मैं रिजर्व रहती हूं- अब पहले से थोड़ी कम हूं। जब मैं यंग थी तो बहुत शांत रहती थी। मैं सेट्स पर बहुत कम बोलती थी। मेरे कई हीरो सोचते थे कि ...