नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के परिवार और फैंस के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों भरा है। धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। ये खबर आते ही फैंस काफी चिंता में आ गए थे और हर कोई उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा है। हालांकि आज ही खबर आई कि धर्मेंद्र की हालत नाजुक है और इस खबर से उनके फैंस और चाहने वाले चिंतित हो उठे हैं। ऐसे में अब हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट भी दिया हैहेमा मालिनी ने दी पति की हेल्थ अपडेट हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है। हेमा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- 'मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं, वो अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उन्हें निगरानी में रखते हुए उनका लगाता...