नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल गईं। किसी ने दावा किया कि वो वेंटिलेटर पर हैं, तो किसी ने उनकी हालत को गंभीर बताया। लेकिन इन सारी अटकलों पर अब उनकी पत्नी और मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी ने विराम लगा दिया है। क्या बोलीं हेमा मालिनी? हेमा मालिनी सोमवार के दिन धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र की सेहत में सुधार हो रहा है और फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में हेमा ने कहा, "धर्मेंद्र जी अब बेहतर हैं, हम सब उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं।"सनी और बॉबी ले रहे हैं हालचाल ईटाइम्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की तबीयत फिलहाल गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर उनकी स...