मेरठ, सितम्बर 23 -- शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट में जैना ज्वैलर्स के नए प्रतिष्ठान का सोमवार को अभिनेत्री एवं सांसद हेमामालनी ने शुभारंभ किया। उन्होंने शोरूम में ज्वैलरी को ट्राई करके भी देखा। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से एक समय सेंट्रल मार्केट में यातायात थम गया। 100 से अधिक साल पुराने प्रतिष्ठित जैना ज्वैलर्स के तीसरे शोरूम का शुभारंभ प्रथम नवरात्र पर सेंट्रल मार्केट में हुआ। फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी, जैना ज्वेलर्स एमडी अतुल जैन, रोहित जैन, अंकुर जैन, वरुण जैन और वर्धमान जैन ने शोरूम का शुभारंभ किया। हेमामालनी की एक झलक पाने के लिए प्रसंशकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैना ज्वैलर्स के निदेशक अंकुर जैन ने बताया नया शोरूम आकार और संग्रह के लिहाज से शहर के बड़े आभूषण स्टोर्स में शामिल है। यहां पारंपरिक विवाह समारोह से जुड़े आभूषण...