लखनऊ, अक्टूबर 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। सम्राट चौधरी द्वारा भोजपुरी एक्टर, सिंगर और राजद प्रत्याशी खेसारी को नचनिया कहने पर सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह नाराज हो गए हैं। उन्होंने एनडीए पर पलटवार करते हुए सवाल किया है कि अगर खेसारी नचनिया हैं तो हेमा मालिनी क्या हैं? यूपी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और जमनियां से सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने एनडीए और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कलाकार को कोई नचनिया कह दे, इनके पास भी तीन-चार हैं। हेमा मालिनी क्या सीता है? मां सीता नहीं हैं न, हम उनको बोल दे तो कैसा लगेगा है। खेसारी लाल एक गरीब का बेटा है। जो मुंबई में जाकर नाम रोशन किया है। गरीब का बेटा है तो वह इन्हें नचनिया द...