मुरादाबाद, फरवरी 23 -- हिन्दुस्तान के 13वें स्थापना दिवस पर पंचायत भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुरादाबाद के रत्नों को सम्मानित किया गया। फिल्म अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के हाथों पुरस्कार पाकर इन रत्नों के चेहरे खिल उठे। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने 'राधे-राधे कहा और हल्की हंसी फिर झुककर नमस्कार कर सभी का अभिवादन किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हेमा मालिनी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अरविंद गोयल, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने 29 लोगों को मुरादाबाद रत्न सम्मान देकर विभूषित किया। इसके अलावा मंच से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हिन्दुस्तान का 13 वर्षों से अटूट साथ निभाने वाले 70 लोगों को सम्मानित किया...