नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- धर्मेंद्र पिछले महीने इस दुनिया को छोड़कर चले गए जिससे ना सिर्फ परिवार और दोस्तों को बल्कि फैंस और इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। धर्मेंद्र के निधन के बाद एक्टर की कई प्रेयर मीट हुई जिसमें से एक पहली पत्नी और सनी, बॉबी ने रखवाई थी। वहीं हेमा ने दोबारा प्रेयर मीट रखी थी अपने मुंबई वाले घर में। अब गैटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने दोनों प्रेयर मीट को लेकर बात की और कहा कि हेमा ने सही फैसला किया था अपने घर में दूसरी प्रेयर मीट रखवाने का।क्यों था सही फैसला विकी लालवाणी से बात करते हुए मनोज ने कहा, 'मैं सरप्राइज नहीं हुआ था कि हेमा जी वहां नहीं आई थीं। कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी या इस मुद्दे पर बात होने से पहले ही उन्होंने एक अलग प्रेयर मीट रखवाई थी। अच्छा हुआ वह नहीं आईं। धर्मेंद्र जी और हेमा एक-दूसरे के काफी क्...