कोडरमा, दिसम्बर 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा हेमा कुमारी को कोडरमा महिला थाना का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। रविवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया। वे कोडरमा महिला थाना की 12वीं प्रभारी होंगी। पदभार संभालने के बाद हेमा कुमारी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकना उनकी प्राथमिकता होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी को पुलिस इंस्पेक्टर प्रशिक्षण के लिए हजारीबाग भेजा गया है, जिसके बाद यह नई नियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...