मथुरा, नवम्बर 4 -- ब्रजरज उत्सव में मंगलवार की संध्या पद्मश्री एवं सांसद हेमा मालिनी की अनुपम प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्ति और भाव से सरोबार कर दिया। मंच पर उन्होंने अपनी प्रसिद्ध नृत्य नाटिका "यशोदा कृष्ण" का सजीव मंचन किया, जिसमें मां यशोदा के वात्सल्य और बालकृष्ण की मोहक लीलाओं को अत्यंत भावनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। धौलीप्याऊ स्थित रेलवे मैदान पर आयोजित ब्रजरज उत्सव में सिने अभिनेत्री हेमामालिनी द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध नृत्य नाटिका "यशोदा कृष्ण" का मंचन किया गया। नृत्य के हर भाव, मुद्रा और लय के साथ हेमा मालिनी ने साथी कलाकारों के साथ मातृत्व की कोमलता और कृष्ण के बालरूप की नटखट छवि को इस तरह साकार किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। जब मंच पर कृष्ण माखन चुराते और यशोदा उन्हें स्नेहपूर्वक डांटतीं दिखीं, तो दृश्य इतना जीवंत लगा म...