प्रयागराज, नवम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के पूर्व कार्यवाहक उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय फिर से प्रयागराज लौट आए हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी में जन्तु विज्ञान के प्रवक्ता और आयोग के कार्यवाहक उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय को 22 सितंबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद, आगरा में प्रवक्ता-जन्तु विज्ञान के रिक्त पद के प्रति संबद्ध किया गया था। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से छह नवंबर को आदेश जारी होने के बाद डॉ. शिवजी मालवीय शनिवार को आगरा से अपने मूल तैनाती स्थल हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी के लिए कार्यमुक्त हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...