साहिबगंज, जून 25 -- साहिबगंज। साहिबगंज किशोर न्यास बोर्ड के सामाजिक सदस्य के रिक्त पद पर औपबंधिक रूप से हेमलता का दोबारा चयन हुआ है। इस संबंध में महिला ,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अवर सचिव विक्रमा राम ने अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक बोर्ड या न्यायपीठ को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की ओर से प्रदत्त शक्तियां प्राप्त होंगी। प्रत्येक बोर्ड की कालावधि तीन साल की होगी। सदस्यों की नियुक्ति बोर्ड की कालावधि के साथ समाप्त हो जाएगी। विधि का उल्लंघन करने वाले बच्चों के मामलों की जांच व निष्पादन गठित बोर्ड की ओर से अधिनियम व नियमावली के प्रावधानों के अनुरूप किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...