बहराइच, जून 12 -- तेजवापुर, संवाददाता । तेजवापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हेमरिया में दो भेड़िया देखे जाने के बाद ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ गई है। रात भर ग्रामीण अपने परिवार की रखवाली करते रहे। भेड़िए की दहशत में बच्चें घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। इसके साथ आसपास की आधा दर्जन गांवों की ग्रामीण देर रात तक अपने परिवार की रखवाली करने में जुटे हुए हैं। सूचना मिलने पर तेजवापुर ब्लॉक की ओर टीम गठित कर गांव जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेमरिया में बुधवार को सुबह खेत में दो भेड़िए भागते हुए दिखाई दिए थे जिसका वीडियो भी एक बच्चे ने बनाया था। वीडियो में दो भेड़िया जंगल की तरफ भागते हुए दिखाई दे रहे थे। गांव में भेड़िए दिखने से आसपास के गांव के ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। गांव में फैली दहशत से लोग सूरज ढल...