बेगुसराय, मार्च 5 -- बेगूसराय, हमारे संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सीनियर वन-डे हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर जिला क्रिकेट टीम के 16 सदस्य टीम की घोषणा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने की। उन्होंने बताया कि विगत दिनों सलेक्शन ट्रायल मैच के बाद इन खिलाड़ियों की घोषणा की गई है। बेगूसराय का पहला मुकाबला 6 मार्च को खगड़िया के साथ होगा। बुधवार को जिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी को जिला क्रिकेट संघ के द्वारा रंगीन ड्रेस प्रदान किया गया जो खिलाड़ी इस ड्रेस पहनकर मैच खेलेंगे। यह टूर्नामेंट व्हाइट गेंद से खेला जाएगा। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, कृष्ण मोहन पप्पू, प्रेम रंजन पाठक, विश्वजीत...