बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बखरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हेमनपुर वार्ड नंबर-11 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया निवासी सलटन सदा के 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ जीतो के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र बचपन से ही अपने नाना सियाराम सदा के घर हेमनपुर में रह रहा था। परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। बीते मंगलवार की शाम वह हमेशा की तरह एक सुनसान घर में मोबाइल चार्ज करने गया था। वहीं चौकी पर लेटा मिला। मृतक के भाई राजीव व मामा मनोज ने बताया कि जब कुछ देर बाद वे उसे देखने गए और जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं जगा। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने भी कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर...