देहरादून, अक्टूबर 7 -- जोशीमठ। सिखों के तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है। खबर लिखे जाने तक हेमकुंड साहब में दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। वहीं पैदल मार्ग में भी अब धीरे-धीरे बर्फ जमने लगी है। पैदल यात्रा मार्ग में अटला कोटी से हेमकुंड तक 6 इंच बर्फ जम चुकी है। बता दें कि आगामी 10 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे हेमकुंड साहब के कपाट बंद हो रहे हैं। भारी बर्फबारी के बीच 70 तीर्थ यात्री मंगलवार को अंतिम पड़ाव घगडरिया से हेमकुंड दर्शन के लिए पहुंचे। कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गुरुद्वारा ट्रस्ट ने हेमकुंड और घंगारिया गुरुद्वारे में सिख तीर्थयात्रियों के लिए लंगर आदि की पूरी व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...