रिषिकेष, नवम्बर 6 -- हेमकुंड एक्सप्रेस में टीटी इंचार्ज का टैब अज्ञात ने चोरी कर लिया। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टैब चोरी की शिकायत उन्होंने जीआरपी को दी। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी चौकी ऋषिकेश के मुताबिक टीटी इंचार्ज अमृतपाल सिंह निवासी जालंधर पंजाब ने तहरीर दी। बताया कि वह हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन में चार नवंबर को ड्यूटी पर थे। कटरा रेलवे स्टेशन से चलने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन में योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक टिकट की चेकिंग के लिए उनकी तैनाती की गई थी। पांच नवंबर को मोतीचूर रेलवे स्टेशन तक उनके पास टैब था, जो कि कोच ए-वन के सीट पर पास चार्जिगं में लगाकर शौच के लिया गया, तो योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर टैब सीट से गायब मिला। वहीं, तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ सं...