मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ/मवाना। मवाना के हेमंत हत्याकांड में परिजनों का गुस्सा शुक्रवार सुबह फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार सुबह शव मवाना थाने के सामने सड़क पर रख दिया और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। सीओ मवाना ने खुलासे का आश्वासन दिया। घंटों जाम के बाद परिजन सीओ के आश्वासन पर माने और शव का अंतिम संस्कार किया गया। मवाना की रामबाग कालोनी निवासी 25 वर्षीय हेमंत 19 फरवरी की शाम घर गया था। गुरुवार सुबह उसका शव फलावदा के गांव नंगला हरेरू के जंगल में पड़ा मिला। पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। हेमंत के शरीर पर चोट के निशान थे। देर शाम पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या मानते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने हेमंत का शव परिजनों को सौंप दिया। शव लेकर परिजन मवाना थाने पहुंचे और हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया...