रांची, अगस्त 31 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो बिहार की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा राजनीतिक दृश्य देखने को मिलेगा। राजधानी पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ वोट अधिकार यात्रा का समापन विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन में तब्दील होगा। इस रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे। झामुमो ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी का ऐलान किया है। पार्टी सीमावर्ती इलाकों में 10-15 सीटों पर दावा कर रही है, जहां उसका पारंपरिक प्रभाव माना जाता है। राजद ने भी सीट बंटवारे की बातचीत में झामुमो को शामिल करने पर सहमति दी है। हेमंत सोरेन की मौजूदगी न केवल गठबंधन की मजबूती का संकेत है, बल्कि बिहार में आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने की एक बड़ी रणनीति भी मानी जा रही है। कांग्रेस से के राजू, केश...