घाटशिला, नवम्बर 4 -- जादूगोड़ा । मुसाबनी प्रखण्ड के माटीगोड़ा पंचायत मैदान में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाबूलाल मरांडी शामिल हुए। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जादुगोड़ा के चुनाव प्रभारी सुरेश साव, पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो शामिल हुए। कार्यक्रम के संचालन मंडल संयोजक गुरुचरण रजवार के द्वारा किया गया। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार जनता के मूल प्रश्नों से मुह मोड़ चुकी है और चुनाव आते ही मैईया - सम्मान का नारा लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, यह सरकार सिर्फ लूटने और लुटवाने में व्यस्...