नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- झारखंड के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार की नई व्यवस्था के तहत अब कॉलेज छात्रों को गांवों में इंटर्नशिप करना होगा। इसके एवज में उन्हें दो किस्तों में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले 17,380 छात्र-छात्राओं को गांव में इंटर्नशिप के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को जिन 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, उनमें झारखंड ग्रास रूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना शामिल है। झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि राज्य सरकार सभी पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन के लिए इंटर्नशिप कराएगी। राज्य के निजी और राजकीय विश्वविद्यालय और उनके अंगीभूत और संबद्ध ...