रांची, मई 7 -- भारत के वीर जवानों ने आधी रात पहलगाम हमले का बदला ले लिया। सेना ने पाकिस्तान और पीओके के कुल 9 आतंकी ठिकानों पर पिन प्वाइंट अटैक किए जिसके बाद 90 से ज्यादा दहशतगर्दों के मारे जाने की खबर है। भारत में सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुट है और सेना के साहस को सलाम कर रहा है,लेकिन हेमंत सोरेन के पार्टी की सांसद को ऑपरेशन सिंदूर नाम पसंद ही नहीं आया। उन्होंने कहा कि इसका कुछ और नाम हो सकता था। यह भी पता चला है कि यह नाम खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था। पहलगाम हमले का बदला लेने के बाद देश के राजनीतिक गलियारों से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हेमंत सोरेन के पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माजी ने भी इसपर अपनी बात रखी। महुआ माजी ने कहा कि हमारे देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए यह हमला एक स्वागत योग्य कदम है। मैं देश के लोगों ...