रांची, अप्रैल 30 -- रांची। बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन के घोटाले के आरोप में जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल जमानत अर्जी बुधवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। पिछली सुनवाई में ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी, जिस पर अदालत ने ईडी को समय प्रदान किया था। हेमंत सोरेन ने 15 अप्रैल को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...