रांची, मार्च 20 -- रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार की सुबह होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार हेमंत से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी मुलाकात की। बताया गया कि करीब 40 मिनट तक वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर बात हुई। हालांकि इस मुलाकात के दौरान ही सीता सोरेन के इस्तीफे की खबर आयी। बताया गया कि इस मुद्दे पर भी हेमंत सोरेन से बातचीत कर अगली रणनीति बनायी गयी है। कहा गया कि कांग्रेस पार्टी बुधवार को झारखंड से उम्मीदवारों की घोषणा सकती है। इसके बाद झामुमो भी उम्मीदवारों की घोषणा कर देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...