पाकुड़, सितम्बर 15 -- महेशपुर। प्रखंड के डाकबंगला परिसर में रविवार को एक भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी शामिल हुए। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने संयुक्त रूप से विधिवत रुप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर कुल 17 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। ये योजनाएं डीएमएफटी फंड से संचालित की जा रही हैं। इसमें पीसीसी सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण सहित कई आधारभूत संरचनात्मक कार्य शामिल हैं। विधायक ने कहा कि महेशपुर प्रखंड की विकास यात्रा अब नई ऊंचाइयों को छुएगी और विकास कार्यों की गंगा गांव-गांव तथा टोले-टोले तक पहुंचेगी। झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य सुनि...