जामताड़ा, जुलाई 23 -- हेमंत सरकार नौकरी, बालू, कोयला बेचकर भर रही है अपनी जेब : बाबूलाल कुंडहित, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को दुमका से नाला जाने के क्रम में कुंडहित के बरामसिया मोड़ पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य की जनता के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता अगले चुनाव की तैयारी करने में जुटे हुए है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आमजनों की समस्याओं को सरकार के समक्ष लेकर जाकर उनका समाधान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वर्तमान सरकार के 01 साल पूरा होने को लेकर कहा कि हेमंत सरकार के दौरान मंत्री से लेकर अधिकारी तक ...