रांची, नवम्बर 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य डॉ तनुज खत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बीते छह वर्ष झारखंड के लिए परिवर्तन, पारदर्शिता और भरोसे का वह दौर रहा, जो पिछले दो दशकों में कहीं दिखाई नहीं दिया। राज्य ने पहली बार महसूस किया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति और जनसमर्पण जब साथ आते हैं, तब विकास केवल नीतियों में नहीं, जमीन पर दिखता है। डॉ. तनुज ने कहा कि हेमंत सरकार की सबसे बड़ी विशेषता यही रही कि इसने योजनाएं नहीं, परिणाम दिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक सुरक्षा और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में जो काम हुए, वह झारखंड के इतिहास में पहले कभी इस गति और संवेदना के साथ नहीं हुए। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों के भविष्य को वैश्विक अवसरों से जोड़ने का ऐतिहासिक कदम म...