रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएससीसी द्वारा आयोजित झारखंड विशिष्ट एवं तकनीकी योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा को अचानक रद्द किए जाने को युवाओं के साथ राज्य सरकार का विश्वासघात बताया। मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने युवाओं के साथ हमेशा की तरह विश्वासघात किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गुरुवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन अचानक से तकनीकी खामियों का हवाला देकर परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी गई। मरांडी ने आरोप लगाया कि वजह जो भी इसमें आर्थिक और मानसिक नुकसान तो परीक्षा देने आए युवाओं को ही उठाना पड़ा। युवा पिछले 6 सालों से हेमंत सरकार के साजिशों के कुचक्र में फंस चुका...