रांची, नवम्बर 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की घटना को लेकर प्रदेश भाजपा ने शनिवार को राज्यभर में धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में राज्यपाल के नाम उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की। भाजपा ने कहा कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भेजकर कठोर सजा दी जाए। इसी क्रम में घाटशिला उपचुनाव में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता को जिंदगी नहीं, मौत परोस रही है। गरीब लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख करते हैं, लेकिन वहां उन्हें उपचार के नाम पर मौत दी जा रही है। मरांडी ने सरकार प...