सिमडेगा, जनवरी 28 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्‍यालय में स्व सनी तोपनो श्रद्धांजलि क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। भगवान बिरसा मुण्डा खेल समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदीप गुड़िया मौजूद थे। उन्‍होंने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर खेल का शुभारंभ किया। उन्‍होंने कहा कि क्रिकेट खेल के क्षेत्र में आपार संभावनाएं है। हेमंत सोरेन की सरकार खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। साथ ही उत्‍कृष्‍ट खिलाडि़यों को नौकरी भी दे रही है। मौके पर स्‍व सन्नी तोपनो को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही उनकी माँ को अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया गया। फाईनल मैच में आदिवासी क्रिकेट क्लब बानो एवं क्रिकेट क्लब सौदे के बिच खेला गया। जिसमें आदिवासी क्रिकेट क्लब बानो विजय हुई। मौके पर प्रमुख सुधीर डांग, बीडीओ...