रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। घाटशिला उपचुनाव की घोषणा के बाद मंगलवार को एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। बैठक के दौरान 11 नवंबर को होने वाले घाटशिला उपचुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, आजसू पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान सहित विधायक जनार्दन पासवान, उमेश तिवारी शामिल रहे। बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। विधानसभा क्षेत्र की जनता हेमंत सरकार की वादा खिलाफी से तंग आ चुकी है। पिछले 6 वर्षों में राज्य का विकास ठप ...