जमशेदपुर, मई 24 -- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने एक बार फिर माना कि हमारी सरकार के समय बनायी गयी नियमावली वर्तमान सरकार द्वारा बनाये गये नियमों की तुलना में ज्यादा राज्यहित और जनहित में थे। नया मामला कैबिनेट द्वारा पिछले दिनों पास की गयी नयी शराब नीति - झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली 2025 का है। रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर के एग्रीको स्थित आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इसमें राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया है कि हमारी सरकार द्वारा 2018 में बनायी गयी नीति ही सर्वश्रेष्ठ रही है। इसलिए वर्तमान नियमावली के निर्माण में 2018 की नियमावाली को ही मुख्य आधार बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा अन्य राज्यों...