धनबाद, जून 17 -- गोविंदपुर। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में सोमवार को हरदेवराम स्मृति भवन में गोविंदपुर पूर्वी मंडल भाजपा की ओर से संकल्प सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष तालेश्वर साव तथा धन्यवाद ज्ञापन बमबम साव ने किया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी रतिरंजन गिरि ने कहा कि मोदी सरकार के ग्यारह वर्ष उपलब्धियों से भरा है। कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की जनविरोधी नीतियों व जनसमस्याओं को लेकर 24 जून को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में ऋतिक रौशन, किरिटी भूषण रुज, राज दीपक मंडल, दिलीप विश्वकर्मा, जगन्नाथ हरि, राजेंद्र राजभर, राजकिशोर विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, गोविन्द राय, फूलचंद महतो, चंद्र मोहन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...