लोहरदगा, जून 25 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड में मंगलवार को भाजपा के द्वारा हेमंत सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंड कार्यालय परिसर में आक्रोश दिखाते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पंकज ने कहा कि राज्य की कांग्रेस, राजद, झामुमो गठबंधन की हेमंत नेतृत्व वाली सरकार जनता से किए गए वादे को पूर्ण कर पाने मे पूरी तरह विफल रही है। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था,लूट,हत्या,बलात्कार जैसी घटनाओं पर सरकार नियंत्रित कर पाने में पूरी तरह फेल है। मूल वासी, आदिवासी को अपने धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा को बचाए रखने के लिए धरना और सड़को पर आंदोलन करना पड़ रहा है। लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है, अभी तक पेशा कानून लागू नही किया,सरकार के पास स्थानीय नियोजन नीति नहीं, मई...