बोकारो, नवम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव की अध्यक्षता में बोकारो महानगर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मधुडीह कार्यालय, सेक्टर-9 में आयोजित हुई। मंटू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी संभावित एसआइआर को लेकर विशेष रणनीति प्रस्तुत करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि एसआइआर प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है और संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी पात्र कार्यकर्ता या सदस्य का नाम सूची से न छूटे। इसके लिए बूथ स्तर पर पूरी तत्परता और सटीक डाटा की जिम्मेदारी प्रत्येक पदाधिकारी की है। झामुमो नेता मंटु यादव ने कहा कि एसआइआर में एक भी नाम छूटना संगठनात्मक कमजोरी मानी जाएगी, इसलिए बैठक में पूरी मजबूती के साथ इस विषय की समीक्षा की जाएगी। बैठक का दूसरा महत्वपूर्ण एजेंडा बूथ लेवल एजेंट...