रामगढ़, जुलाई 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। पीएचईडी छात्र गौतम महतो ने हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेलतू में दो समुदाय के बीच तनाव है। सजग जनप्रतिनिधि होने के नाते हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी घटनास्थल जा रहे थे। इसी दौरान सिकरी थाना ने दोनों जनप्रतिनिधियों को चार घंटे तक डिटेन किया। जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के किसी घटना में जाने से रोकना पूर्ण रुप से गलत है। यह अलोकतांत्रिक है, जो कि केवल तुष्टिकरण को बढ़ावा देगा। इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...