गया, मार्च 1 -- जिला स्तरीय हेमंत ट्रॉफी के लिए गया क्रिकेट टीम नालंदा के लिए किये प्रस्थान -फोटो गया,हिन्दुस्तान संवाददाता। गया जिला क्रिकेट संघ की ओर से चयनित 20 खिलाड़ियों को इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट हेमंत ट्रॉफी के लिए नालंदा भेजा गया है। गया की चयनित क्रिकेट टीम में मंगल कुमार कैप्टन, गौतम कुमार वाइस कैप्टन, प्रीतम राज,रंजन राज विकेटकीपर,नीतीश कुमार, उज्जवल कुमार,निक्कू कुमार,कुश प्रताप, सिद्धार्थ कुमार,शशि शेखर,नीतीश कुमार सिंह, मनदीप यादव,अविनाश कुमार, प्रवीण प्रकाश, सुभल यादव अभिषेक रहाणे, सनी सोनी,यशस्वी शिवम, संदीप कुमार व अभिषेक शामिल हैं। खिलाड़ी, कोच शुभम कुमार के साथ नालंदा के लिए प्रस्थान किये हैं। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार,गया जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुरभि बाला, गया जिला क्रिकेट संघ अध्यक...