अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से संगठन को मजबूत बनाने व विस्तार देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हेमंत कुमार उर्फ़ रिंकू लाला को गांधीनगर मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र मंत्री एवं अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य कुमारी अनिता जैन ने व्यापारी और उद्यमी हित में सारगर्भित वक्तव्य दिए। अध्यक्ष यतेंद्र वार्ष्णेय (वाई.के.) ने कहा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन केवल एक संगठन नहीं, बल्कि व्यापारियों और उद्यमियों की आवाज़ है। शीघ्र ही संगठन के शेष 9 मंडलों में भी अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी, जिससे संगठनात्मक कार्य और तेजी से आगे बढ़ सकें। इस मौके पर मनोज वार्ष्णेय, जयप्रकाश जिंक, राहुल जैन, निमित्त जादौन, विजय उपाध्याय, अनिल कुमार, रवि, कौशल गौड़, विजय सिकरवार, सीपी. गुप्त...