आदित्यपुर, अप्रैल 14 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्यता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू शामिल हुईं। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सभी वर्गों की सरकार है। हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। किसान हो या गरीब सभी वर्ग को मोदी की केंद्र शासित सरकार ने लाभ पहुंचाया है। उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। सिंहदेव ने कहा कि जल संकट को लेकर सरकार के खिलाफ अब आरपार की आंदोलन की तैयारी करनी है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राकेश मिश्रा ने दिया। मौके पर अमिताभ सिंह, रमेश हांसदा, सोनाराम बोदरा, हरेकृष्णा प्रधान, छायाकांत गोराई आदि ...