मुंगेर, दिसम्बर 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराकर एवं मशाल प्रज्जवलित कर करेंगे। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए प्राचार्य पीसी प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पहले दिन के खेल में विभिन्न ट्रैक इवेंट्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं है। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...