सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक के सोनसरी गांव में करीब 200 लोगों के हेपेटाइटिस-बी और सी के संक्रमितों के मिलने को विभाग बेहद गंभीरता से लिया है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की लखनऊ यूनिट से आए डॉ. अंकुश ने बुधवार को जिला अस्पताल पहुंच कर हेपेटाइटिस के उपचार की व्यवस्था, दवाओं की मौजूदगी सहित अन्य कई जानकारियां एकत्र की। इस दौरान उन्होंने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल वीबीडी डॉ. दीपेंद्र वर्मा एवं जिला अस्पताल की डॉ. स्वास्ती से मुलाकात की। एनसीडीसी के डॉ. ने इस दौरान यह भी जाना कि जिला अस्पताल में आने वाले हेपेटाइटिस के मरीजों में किस एरिया से अधिक मरीज आते हैं। हेपेटाइटिस संक्रमितों की जांच की पहले क्या व्यवस्था और वर्तमान में क्या व्यवस्था है। इस दौरान उन्होंने हेपेटाइटिस के मरीजों से संबंधित रजिस...